Search
Close this search box.

Tokyo Paralympics LIVE: बैडमिंटन में पारुल-पलक कोहली की जोड़ी को मिली हार, अरविंद मलिक पर रहेगी निगाहें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टोक्यो पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन अबतक बेहद शानदार रहा है। आज पैरालंपिक 2020 का 9वां दिन है और आज कई मेडल आने की उम्मीद है।  पुरुष के शॉट पुट एफ35 के फाइनल मुकाबले में अरविंद मलिक पर निगाहें रहने वाली हैं, जो देश की मेडल टैली में इजाफा कर सकते हैं। वहीं, बैडमिंटन में  प्रमोद भगत, मनोज सरकार, पलक कोहली अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। भारत के लिए आठवां दिन कुछ खास नहीं रहा था। पारुल-पलक को चीन की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पुरुष बैडमिंटन में सुहास ने जीत के साथ आगाज किया है।

ALL LIVE UPDATES:
 

6:51 AM: दूसरे गेम को 21-3 से अपने नाम करते हुए सुहास ने जीत के साथ अपना खाता खोला है। उन्होंने 2-0 से मैच को अपने नाम कर लिया है। वहीं, कैनो स्प्रिंट में प्राची यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

 

 

6;26 AM:बैडमिंटन में सुहास ने शानदार शुरुआत की है और पहले गेम को 21-9 से अपने नाम  कर लिया है। 

 

6:20 AM: बैडमिंटन में पलक कोहली और पारुल परमर की जोड़ी को चीन की हुईहुई और चेग के हाथों सीधे सेटों में 21-5 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, शूटिंग में आकाश 278 पॉइंट के साथ 11वें नंबर पर रहे, जबकि राहुल झाकर 284 पॉइंट के साथ 7वीं पोजीशन पर रहे। रेपिड राउंड की शुरुआत थोड़ी देर बाद होगी।

 

 

संबंधित खबरें

Source link