Search
Close this search box.

Tokyo Paralympics 2020: 27 अगस्त को इन खिलाड़ियों से होगी उम्मीदें, जानिए पूरा शेड्यूल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टोक्यो ओलंपिक 2020  में 7 मेडल जीतकर भारत ने इतिहास का अब तक का शानदार प्रदर्शन किया। टोक्यो पैरालिंपिक्स 2020 में शुक्रवार भारतीय टीम कई इवेंट में हिस्सा लेगी। भारत के लिए गुरुवार का दिन कुछ खास नहीं रहा। शुक्रवार को भारत के खिलाड़ी तीरंदाजी, पावर लिफ्टिंग और तैराकी में हिस्सा लेंगे।

27 अगस्त को भारत का शेड्यूल

तीरंदाजी
पुरुषों का व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट: हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा

तीरंदाजी, मेन्स पर्सनल कंपाउंड इवेंट: राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी

तीरंदाजी, महिला व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट: ज्योति बालियान

तीरंदाजी, मिश्रित टीम कंपाउंड इवेंट: ज्योति बालियान

पावर लिफ्टिंग, पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा: जयदीप देसवाल

पावर लिफ्टिंग, महिला 50 किग्रा इवेंट: सकीना खातून

तैराकी, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले SM7: सुयश जाधव

Source link