Search
Close this search box.

Tokyo Paralympics 2020: 27 अगस्त को इन खिलाड़ियों से होगी उम्मीदें, जानिए आज का पूरा शेड्यूल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टोक्यो ओलंपिक 2020  में 7 मेडल जीतकर भारत ने इतिहास का अब तक का शानदार प्रदर्शन किया। टोक्यो पैरालिंपिक्स 2020 में शुक्रवार भारतीय टीम कई इवेंट में हिस्सा लेगी। भारत के लिए गुरुवार का दिन कुछ खास नहीं रहा। शुक्रवार को भारत के खिलाड़ी तीरंदाजी, पावर लिफ्टिंग और तैराकी में हिस्सा लेंगे।

LIVE UPDATES:

 

09: 20 AM: भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भावनाबेन पटेल टोक्यो पैरालंपिक महिला टेबल टेनिस क्लास-4 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। भावना ने ब्राजील की जॉयसे डी ओलीविरा को सीधे सेटों में 12-10, 13-11, 11-6 से हराया। क्वार्टर फाइनल में अब उनका सामना सर्बिया की बोरिसलावा पेरिस रेनकोविच से होगा। 

08: 25 AM: भारत की महिला पैरा एथलीट तीरंदाज ज्योति बालियान ने सीजन का अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है। बालियान महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट रैंकिंग राउंड में 15वें नंबर पर रही। उन्होंने 671 का स्कोर किया। 
 

08: 00 AM: भारत की महिला पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन पटेल टोक्यो पैरालंपिक खेलों के तीसरे दिन शुक्रवार को क्लास 3 पैरा टेबल टेनिस इवेंटस से बाहर हो गई। पटेल राउंड 16 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। पटेल को साउथ कोरिया की ली मि ग्यू ने 
3-1 (12-10, 5-11,3-11, 9-11) से मात दी।

 
तीरंदाजी

पुरुषों का व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट: हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा

तीरंदाजी, मेन्स पर्सनल कंपाउंड इवेंट: राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी

तीरंदाजी, महिला व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट: ज्योति बालियान

तीरंदाजी, मिश्रित टीम कंपाउंड इवेंट: ज्योति बालियान

पावर लिफ्टिंग, पुरुषों की 65 किग्रा स्पर्धा: जयदीप देसवाल

पावर लिफ्टिंग, महिला 50 किग्रा इवेंट: सकीना खातून

तैराकी, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले SM7: सुयश जाधव
 

Source link