राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने टोक्यो पैरांपिक में विभिन्न स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सोमवार को बधाई और शुभकामनाएं दी। कोविंद ने सोमवार को ट्वीट करके गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल, अवनी लेखारा, योगेश कथुनिया, देवेंद्र झाझरिया और सुन्दर सिंह गुर्जर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, ‘भारत की एक और बेटी ने हमें गौरवान्वित किया है। अवनी ने पैरालम्पिक में स्वर्ण जीतने वाली प्रथम महिला बनकर इतिहास रच दिया है। भारत उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद है। आपके अविस्मरणीय प्रदर्शन के कारण पोडियम पर हमारा तिरंगा लहराया।’
Another daughter of India makes us proud!
Congratulations to Avani Lekhara for creating history and becoming the first Indian woman to win a Gold at #Paralympics. India is elated by your stellar performance! Our tricolour flies high at the podium due to your phenomenal feat.— President of India (@rashtrapatibhvn) August 30, 2021
एक अन्य ट्वीट में कोविंद ने कहा, ‘ यह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि हमारे पैरालंम्पिक खिलाड़ी देश को गौरवान्वित होने का मौका उपलब्ध करा रहे हैं। योगेश कथुनिया ने चक्का फेंक में रजत पदक जीता है, जबकि देवेन्द्र झाझरिया और सुन्दर सिंह गुर्जर ने भाला फेंक में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते हैं। बधाई, प्रत्येक भारतीय आपकी सफलता का उत्सव मना रहे हैं।’
Delighted to see our Paralympians bring more glory to the nation!
Yogesh Kathuniya wins silver in discus throw, Devendra Jhajharia and Sundar Singh Gurjar bags silver and bronze respectively in javelin throw.
Congratulations! Every Indian is celebrating your success.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 30, 2021
Sumit Antil’s historic performance in javelin throw at the #Paralympics is a moment of great pride for the country. Congratulations on winning the gold and setting a new world record. Every Indian is elated to hear the national anthem at the podium. You’re a true champion!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 30, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनी लेखारा और सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथूरिया से बात कर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को अवनी लखेड़ा से बात की और उन्हें स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत देश के लिए गौरव का विषय है। अवनी ने पूरे देश से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। मोदी ने योगेश कथुरिया से भी टेलीफोन पर बात की और रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने योगेश की सफलता में उनकी मां के योगदान की भी सराहना की। योगेश ने शुभकामनाएं और बधाई के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
Our athletes continue to shine at the #Paralympics! The nation is proud of Sumit Antil’s record-breaking performance in the Paralympics.
Congratulations Sumit for winning the prestigious Gold medal. Wishing you all the best for the future.— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2021
मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि देश को उन पर गर्व है। उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘ पैरालंपिक्स में हमारे एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। देश को पैरालंपिक में सुमित अंतिल के रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन पर गर्व है। प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए सुमित अंतिल को बधाई। भविष्य के लिए भी आपको शुभकामनाएं।’
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरालंपिक खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल को बधाई दी है। ठाकुर ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘विश्व रिकॉर्ड टूट गया है! भारत ने एक और स्वर्ण पदक जीता है। सुमित अंतिल को टोक्यो 2020 पैरालिम्पिक्स में स्वर्णिम शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। अतुल्य फेंक, प्रेरणादायक उपलब्धि।’
सोमवार को टोक्यो पैरालंपिक्स में अंतिल ने फाइनल मुकाबले में एक के बाद एक तीन विश्व रेकॉर्ड तोड़े। पहले उन्होंने 66.95 मीटर दूर भाला फेंक विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। फिर अपनी दूसरी ही कोशिश में 68.08 मीटर के स्कोर से अपना ही वर्ल्ड रेकॉर्ड सुधारा। पांचवीं कोशिश में 68.55 मीटर के स्कोर के साथ सबसे आगे निकल गए।
