Search
Close this search box.

Tokyo Paralympics: मरियप्पन ने बताया, अंतिम समय में क्यों गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टोक्यो पैरालंपिक खेलों 2020 में गोल्ड जीतने से चूक गए मरियप्पन थंगावेलु ने मंगलवार को कहा कि बारिश के कारण वह पैरालंपिक में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल नहीं जीत सके क्योंकि मोजे गीले होने की वजह से वह टी42 स्पर्धा में अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाए। एक बार 1.86 मीटर की कूद लगाने के बाद मरियप्पन और सैम ग्रेव दोनों को 1.88 मीटर कूदने में परेशानी आई लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने आखिरी प्रयास में कामयाबी हासिल करके स्वर्ण जीता। मरियप्पन को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। तमिलनाडु के सेलम जिले के पेरियावाडागामपट्टी गांव के रहने वाले मरियप्पन ने रियो पैरालम्पिक में 1.89 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता था। 

उन्होंने पदक जीतने के बाद कहा, ‘ मैं विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत सकता था। मैं उसी लक्ष्य के साथ यहां आया था, लेकिन बारिश से सब गड़बड़ हो गई। शुरूआत में बूंदाबांदी हो रही थी, लेकिन 1.80 मीटर मार्क के बाद तेज होने लगी। मेरे दूसरे पैर (दाहिना पैर) का मोजा गीला हो गया और कूदना मुश्किल हो गया था।’ 

Tokyo Paralympics: ऊंची कूद में मरियप्पन को मिला सिल्वर, शरद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया  

उन्होंने कहा, ‘ रियो में मौसम अच्छा था और मैने स्वर्ण पदक जीता। अब मैं 2024 में पेरिस में स्वर्ण जीतने की कोशिश करूंगा।’  उनके कोच और राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स के अध्यक्ष सत्यनारायण ने कहा कि मरियप्पन अभ्यास के दौरान 1.90 मीटर की कूद लगा रहा था और पैरा राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 1.99 मीटर तक पहुंचा था। उन्होंने कहा, ‘ मौसम के कारण हम 1.88 मीटर पार नहीं कर सके। पेरिस ओलंपिक में अभी तीन साल है और वह वहां स्वर्ण जरूर जीतेगा।’

संबंधित खबरें

Source link