Search
Close this search box.

Tokyo Paralympics: भारत आज इन इवेंट्स में लेगा हिस्सा, अवनी लेखरा से मेडल की उम्मीद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में बुधवार का दिन भारत के लिए खास है । बुधवार को भारतीय एथलीट कई इवेंट्स में हिस्सा लेंग। भारतीय टीम से आज भी मेडल की उम्मीदें होंगी। भारतीय खिलाड़ी आज शूटिंग, स्वीमिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स के इवेंट में हिस्सा लेंगे। दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू, अवनी लेखरा, प्रमोद भगत पर देश की नजरें होंगी। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अभी तक 2 गोल्ड समेत 10 मेडल जीत लिए हैं।

ALL LIVE UPDATES:

7:00 AM:  आर3 मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।

6:42 PM: सीरीज 4 के बाद अवनी लेखरा 14वें नंबर पर हैं। उनका औसत स्कोर 105.29 है। 

 

6:20 AM: आर3 मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की अवनी लेखरा ने शानदार शुरूआत की  है। अवनि ने 105.9 प्वॉइंट हासिल कि, वहीं दीपक सैनी ने 102.7 और सिद्धार्थ बाबू ने 104.9 प्वॉइंट स्कोर किए।

6:04 AM: आर3 मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 47 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, इनमें से केवल शीर्ष 8 ही फाइनल मे खेलेंगे। भारत की तरफ से दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा दावादारी कर रहे हैं। मुकाबाला शुरू हो गया है।

 

5:25 AM: भारत आज शूटिंग से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। सुबह 6.00 बजे आर3 मिक्सड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में दीपक सैनी, सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा भारत की तरफ से दावेदारी करेंगे।

 

Source link