Search
Close this search box.

Tokyo Paralympics: गोल्ड मेडलिस्ट सुमित और सिल्वर मेडलिस्ट योगेश पर HR सरकार ने की इनामों की बारिश, दोनों एथलीटों को मिला बंपर इनाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भालाफेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अं​तिल और डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाले योगेश कथुनिया पर जमकर इनामों की बारिश की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गोल्ड मेडलिस्ट सुमित को छह​ करोड़ रुपये और सिल्वर मेडलिस्ट योगेश को चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सरकार की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य के इन दोनों खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। 

इससे पहले, खट्टर ने गोल्ड मेडल जीतने पर सुमित को बधाई देते हुए कहा कि पैरालंपिक में भी हरियाणा के छोरे नै लठ गाड़ दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ सुमित अंतिल ने पैरालंपिक में भाला फेंक खेल में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा वासियों के साथ-साथ पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’ 

मुख्यमंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में सुमित के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा, ‘ देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा के लाल सुमित अंतिल को प्रदेश सरकार अपनी खेल नीति के तहत 6 करोड़ रूपए, क्लास वन की नौकरी व अन्य सुविधाएं देगी।’ 

खट्टर ने योगेश को भी बधाई दी और उनके लिए भी पुरस्कार का ऐलान किया। उन्होंने कहा, हमारे देश के लाल व पैरालंपिक खेलने गए खिलाड़ियों देवेंद्र झाझरिया तथा व योगेश कथूनिया को रजत पदक और सुंदर गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। आप भविष्य में भी देश के नाम को रोशन करते रहें, ऐसी मंगलकामना करता हूँ।’ उन्होंने आगे कहा, हरियाणा के खिलाड़ी योगेश कथूनिया को प्रदेश सरकार की ओर से सिल्वर मेडल जीतने पर 4 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि और हरियाणा खेल नीति के तहत नौकरी व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।’

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन खिलाड़ियों से फोन पर बात की और साथ ही इस शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अपनी बधाई दी।

संबंधित खबरें

Source link