Search
Close this search box.

Tokyo Olympics 2020: अमेरिकन एथलीट पॉल चेलिमो ने गेम्स विलेज में लगे बेड का ट्वीट कर उड़ाया मजाक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। टोक्यो ओलंपिक 2020 की शुरुआत 23 जुलाई से होगी। दुनियाभर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने के लिए बेहतरीन इंतजाम किये गए है। टोक्यो ओलंपिक में  हिस्सा लेने आए एथलीटों के कमरे में जो बेड लगाए गए हैं, उसे लेकर अमेरिका के एथलीट पॉल चेलिमो ने ट्वीट किया। रियो ओलंपिक 2016 के विजेता पॉल ने अपने ट्विटर से ट्वीट कर इन बेडों का मजाक उड़ाया है। इस बार कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए कार्डबोर्ड के बेड बनाए गए हैं। इन बेडों को मजबूती को लेकर शक जताया जा रहा है।

अमेरिका के एथलीट पॉल चेलिमो ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर चुटकी लेते हुए लिखा, ‘टोक्यो ओलंपिक विलेज में लगाए जाने वाले बेड कार्डबोर्ड के बने होंगे, इसका उद्देश्य एथलीटों को इंटीमेसी से बचाना है। खेल से परे परिस्थितियों से बचने के लिए बनाए गए बेड क्या एक व्यक्ति का भार झेलने में सक्षम होंगे। मुझे डिस्टेंस रनर्स से कोई दिकक्त नहीं है। हमें इसे भी कर सकते हैं।’ उन्होंने इसे लेकर कई ट्वीट किए।

ओलंपिक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को टोक्यो में पुलिस ने खदेड़ा

कुछ दिनों पहले टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों के लिए जो कमरे बनाए गए हैं, उसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें खिलाड़ियों के सोने के लिए जो कार्डबोर्ड के बेड बनाए गए हैंय़ ये पलंग काफी छोटे और कमजोर हैं। इन्हें लेकर काफी विवाद हुआ था और इस पर कई खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई थी। इन बेडों को लेकर कहा जा रहा है कि   अगर ये पलंग उनका ही भार उठा ले वही बहुत है। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए अलग से डाइनिंग एरिया और शॉपिंग काम्प्लेक्स भी बनाए गए हैं।  

संबंधित खबरें

Source link