रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और पीवी सिंधु 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक के लिए आसान ड्रॉ मिला है। सिंधु को महिला सिंगल्स के ग्रुप जे में 6 वीं वरीयता मिली है। वहीं प्रतियोगिता के ग्रुप डी में प्रणीत को 13 वीं वरीयता मिली। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की की है। पीएम मोदी ने मंगलवार को 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के लिये जा रहे भारतीय एथलीटों की हौसलाअफजाई के लिये उनसे वर्चुअल बातचीत की।
पीवी सिंधु नेअपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने नाखूनों पर बने ओलंपिक के लोगो को दिखा रही हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए हैशटग #olympicfever #10daystogo #tokyo2021 का भी इस्तेमाल किया। उनकी इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पीवी सिंधु रियो में फाइनल मे स्पेन की कैरोलीना मारिन से हार गई थी। उनकी कोशिश होगी कि इस ओलंपिक में वो गोल्ड लाएं। सिंधु भारतीय इतिहास की दूसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने बैडमिंटन में ओलंपिक मेडल जीता।
पीएम मोदी ने मंगलवार को पी वी सिंधु से कहा कि रियो ओलंपिक से पहले कोच पुलेला गोपीचंद ने उनकी आइसक्रीम छुड़वा दी थी लेकिन टोक्यो से लौटने के बाद वह खुद सिंधु के साथ आइसक्रीम खाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पीवी सिंधु जी आपको वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए माता-पिता ने आपके बहुत मेहनत की है। अब आपकी बारी है कि आप खूब मेहनत करें। आप इस बार भी जरूर सफल होंगी।
PM मोदी ने सानिया से पूछा- टेनिस चैंपियन बनने के लिए क्या खूबियां चाहिए, टेनिस स्टार ने यह जवाब दिया
दरअसल रियो ओलंपिक 2016 से कुछ महीने पहले पीवी सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद ने सिंधु के आइसक्रीम खाने पर रोक लगा दी थी। उन्होंने यह सिंधु की फिटनेस को देखते हुए किया। इतना ही उन्होंने सिंधु का फोन भी ले लिया था। जब सिंधु रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर वापस आईं, तो गोपीचंद ने कहा कि सिंधु अब आइसक्रीम खा सकती हैं।