Search
Close this search box.

आज अपना दल विधायक शफीक अहमद अंसारी ने रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुरा पहुंचकर जनता की समस्या सुनी और शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कराया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*आज अपना दल विधायक शफीक अहमद अंसारी ने रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुरा पहुंचकर जनता की समस्या सुनी और शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कराया

बताते चलें की माननीय विधायक शफीक अहमद अंसारी ने ग्राम प्रधान जुम्मा खां के आवास पर ग्राम वासियों से मुलाकात की, माननीय विधायक जी का हार पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया भारी संख्या में ग्राम वासियों ने विधायक जी को मुबारकबाद दी ग्राम वासियों ने ग्राम से संबंधित समस्याओं को विधायक जी के सामने रखा विधायक जी ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और सभी समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जिसमें सड़क एवं लाइट से संबंधित समस्याएं प्रमुख रूप से ग्राम वासियों ने विधायक जी के सामने रखी विधायक जी ने जल्द ही इन समस्याओं का निस्तारण करने का ग्राम वासियों को आश्वासन दिया विधायक जी ने अपनी विधायक निधि द्वारा ग्राम में लाइट लगवानें की घोषणा की इस मौके पर चांद मोहम्मद खां, शकील खां, बेचा खां, युसूफ खां, अब्बू खां, जिला पंचायत सदस्य चिंटू, नाहिद खान, हबीब पूर्व चेयरमैन, डॉक्टर शफी मंसूरी, दीपक कुमार नागर, दीप गोयल, इस्लाम मेंबर, रियासत प्रधान, पूर्व प्रधान हासम, फारूक प्रधान, जमील मेंबर, शाहिद एवं समस्त नगर वासी उपस्थित रहे।

Arun
Author: Arun