Search
Close this search box.

अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर अपराधी अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली

अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर अपराधी अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि कालीन चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय श्री विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर श्री अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक श्री हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली द्वारा आज दिनांक 13.04.2024 को भोर में करीब 03.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सकलडीहा तिराहे से करीब 200 मीटर आगे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों (1) इरफान पुत्र मो0 आरिफ निवासी सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष (2) अफजल पुत्र अख्तर अली निवासी नसीरपुरपट्टन थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष तथा (3) रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष को रोक कर चेक किया गया तो तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी में सभी के पास से एक – एक अदद तमंचा 315 बोर व एक – एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ । जिस मोटरसाइकिल पर वह तीनों व्यक्ति सवार थे के सम्बन्ध में मौके पर जाँच किया गया तो वाहन चोरी का होना पाया गया ।