Search
Close this search box.

खनन धंधेबाजों ने ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव व खनन अधिकारी पर किया जानलेबा हमला।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकेशन- रामपुर यू०पी०.

नाम -इस्तेकार अली.

नंबर -9897862411.

 

*अवैध खनन धंधेबाजों ने रामपुर ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव व खनन अधिकारी पर किया जानलेबा हमला।*

 

अवैध खनन की चेकिंग पर निकले रामपुर एआरटीओ व खान अधिकारी पर खनन धंधेवाजों ने किया जानलेवा हमला ।

 

मामला रामपुर के स्वार स्थित पट्टीकला क्षेत्र का है। जहां पर अवैध खनन की चेकिंग को निकले रामपुर एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव व खनन अधिकारी जैसे ही 3 अवैध खनन से लदे बाहनों को चेक करने का प्रयास किया,वैसे ही खनन धंधेबाजों ने अपनी गाड़ी एआरटीओ पर चढ़ाने का पूरा प्रयास किया,जैसे तैसे ARTO ने अपनी जान बचाई।जिसको वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अब इस मामले को लेकर ARTO व खनन अधिकारी ने स्वार थाने में खनन धंधेबाजों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।इस मामले में अभी तक 4 खनन धंधेबाजों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।

nn

Arun
Author: Arun