*जिलाधिकारी ने स्टोन क्रशर संचालकों के साथ की बैठक।*
जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्टोन क्रशर स्वामियों को खनन पट्टों/कच्चे माल से संबंधित समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान स्टोन क्रशर स्वामियों ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में पिछले 06 माह से कोई भी खनन पट्टा संचालित नहीं हुआ है, जिस कारण स्टोन क्रशरों पर कच्चे माल की उपलब्धता नहीं है और स्टोन क्रशर बंदी की कगार पर है। जिससे स्टोन क्रशरों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।
जिलाधिकारी ने स्टोन क्रशर स्वामियों को खनन पट्टों के लिए आवेदन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने खान अधिकारी अमित रंजन को आवेदन पत्र प्राप्त होने पर सभी क्षेत्रों को डी०एस०आर० में सम्मिलित कर पट्टों के संचालन के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री हेम सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट, स्वार/टाण्डा, समस्त क्षेत्राधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, खान अधिकारी मौजूद रहे।….
