Search
Close this search box.

शहाबगंज पुलिस की रणनीति से इनामी अपराधी सलाखों के पीछे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

शहाबगंज (चन्दौली)

 

शहाबगंज पुलिस ने सोमवार सुबह 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की। यह आरोपी पाक्सो एक्ट और बलात्कार के गंभीर मामले में वांछित था। पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेगुरा मोड़ नवही पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरकर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय (38 वर्ष), पुत्र रामप्रकाश, निवासी ग्राम पसियापुर, थाना शमशाबाद, जिला फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) बताया। आरोपी थाना शहाबगंज में दर्ज मु0अ0सं0 11/2025, धारा 137(2), 143(4), 64 बीएनएस और 5L/6 पाक्सो एक्ट में वांछित था।आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की सटीक जानकारी और रणनीति के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के साथ उपनिरीक्षक संगम लाल द्विवेदी, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, कांस्टेबल मनीष यादव और कांस्टेबल दीपक कुमार ने अहम भूमिका निभाई।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इस सफलता पर टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।