संवाददाता कामिनी कौशल
सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में माता सावित्री बाई फुले की जयंती का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में माता सावित्री बाई फुले के तैलचित्र पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक और कर्मचारीगण द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।
इस आयोजन में वरिष्ठ प्राध्यापक श्री रामकांत गौड़ ने कहा कि माता सावित्री बाई फुले ने समाज की अज्ञानता को दूर करने और कमजोर तबका को सशक्त करने में शिक्षा के महत्व को प्रकाशित किया है। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ संतोष कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक विसंगति के खिलाफ आवाज मजबूत कर आधा आबादी को मुख्य धारा में समाहित करने तथा शिक्षा के माध्यम से तत्कालिक समाज को मजबूत करने में अहम योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता है।
इस कार्यक्रम का संचालन पाठ्येत्तर गतिविधि के प्रभारी श्री विश्व प्रकाश शुक्ल और मीडिया संबंधित दायित्व डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने सम्पन्न किया।