Search
Close this search box.

सब इंस्पेक्टर ने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ब्रेकिंग-

 

लोकेशन – रामपुर.

रिपोर्टर – इस्तेकार अली।

 

रामपुर:सब इंस्पेक्टर ने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी,SI नायाब खान कोतवाली स्वार थाने मे थे तैनात,परिजनो के आने पर पुलिस करेगी कार्रवाई,कोतवाली स्वार कैंपस मे की खुदकुशी। मौके पर एसपी विद्यासागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, व CO पहुंचे।

 

नायाब खान के फांसी लगाकर जान देने से पुलिस महकमे मे दौड़ी शोक की लहर।