कानपुर नगर
बिल्हौर ब्रेकिंग
भारत केसरी
कानपुर।बिल्हौर बिल्हौर थाना क्षेत्र के नानामऊ सपा से वर्तमान जिलापंचायत सदस्य गगन सिंह ,एवम उनके पिता वीरेंद्र उर्फ पप्पू,तथा उनके पिता शिवपाल, गांव ढाकापुरवा नानामऊ बिल्हौर तहसील के निवासी हैं।
आपको बताते चले कि पीड़ित हर्षित पुत्र अनिल ने बताया कि मेरे घर के पास नीम के पेड़ को जबरन कटवाने को लेकर मेरे द्वारा आपत्ति करने पर गगनसिंह,एवम उनके पिता वीरेंद्र उर्फ पप्पू द्वारा गाली गलौज करते हुए पीटने लगे जब पीड़ित ने उसकी तहरीर पुलिस को दी तो उसकी जानकारी होने पर गगनसिंह, तथा उनके पिता वीरेंद्र ने फोन पर पीड़िता को हांथ पैर तोड़ डालने व जान से मारने की धमकी दे डाली तथा पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई।