Search
Close this search box.

गीडा होटल संचालकों के साथ एसएचओ ने की बैठक दिए सख्त निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सहजनवां/गोरखपुर

गीडा के होटलों में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए गीडा पुलिस सतर्क दिख रही है। गुरुवार को होटल संचालकों के साथ बैठक कर नियमों का पाठ पढ़ाई। साथ ही आने वालों की आईडी के साथ ही सीसीटीवी कैमरा को सही रखने का फरमान सुनाया। इसके अलावा संदिग्धों को देखने पर तत्काल पुलिस को स सूचित करने की नसीहत दी गई।
गीडा में वर्तमान समय में अधिक संख्या में होटलों का संचालन किए जा रहा है। इसमें अनेक होटल में अवैध गतिविधियों को लेकर सवाल भी उठते रहे है। एसएसपी के आदेश पर गुरुवार को गीडा पुलिस ने पिपरौली चौकी पर होटल संचालकों के साथ बैठक किए। प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने कहा कि होटल में आने वालों की आईडी जरूर ली जाए और रजिस्टर में बकायदे दर्ज किया जाए। साथ ही स्वजनों के अलावा कपल्स के रूप में आने वाले नाबालिगों को किसी भी दशा में होटल में प्रवेश नहीं दिया जाए। इसके अलावा होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरा को हर समय चालू रखा जाए और जरूरत पड़ने पर पुलिस को गतिविधियों के बारे में जरूर बताएं। जांच के दौरान किसी भी होटल संचालक के तरफ से मनमानी मिली तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इस दौरान चौकी प्रभारी कमलेंद्र सिंह, प्रदीप यादव, अंकित दुबे, शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे।