Search
Close this search box.

Serie A: गोल करने के बाद शर्ट उतारकर जश्न मनाना रोनाल्डो पर पड़ा महंगा, जुवेंतस ने यूडिनीज को ड्रॉ पर रोका 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इटेलियन लीग सेरी-ए में जुवेंतस और यूडिनीज के बीच खेला गया फुटबॉल मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। इस मुकाबले में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंजुरी टाइम में हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी, लेकिन उनके गोल को आफसाइड करार दिया गया और जुवेंतस को यूडिनीज के साथ अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में जुवेंतस के लिए पाउलो डायबाला ने तीसरे और जुआन कुआड्रो ने 23वें मिनट में गोल किया। वहीं, यूडिनीज के लिए रोबर्टो पियरा ने 51वें मिनट में पेनाल्टी पर पहला जबकि गेरार्ड डयूलोफे ने 83वें मिनट में दूसरा गोल दागा। 

  
इससे पहले, मैच के इंजुरी टाइम में रोनाल्डो ने हेडर के जरिए गोल करके टीम को लीड दिला दी थी। गोल करने के बाद रोनाल्डो अपनी शर्ट उतारकर जश्न मनाने लगे थे कि तभी रैफरी ने वीएआर के निय के तहत इस गोल पर को आफसाइड करार दे दिया। साथ ही गोल करने के बाद शर्ट उतारकर जश्न मनाने को लेकर रोनाल्डो को येलो कार्ड भी दिखाया गया। मैच के जुवेंतस के कोच मासीमिलियानो अल्गारी ने इस मामले को ज्यादा तूल देना जायज नहीं समझा। 

मैच के बाद जुवेंतस के कोच की इसलिए ज्यादा आलोचना हो रही थी क्योंकि मैच की शुरुआत में उन्होंने रोनाल्डो को बैंच पर ही बिठाए रखा था। कोच ने बाद में इसका बचाव करते हुए कहा कि रोनाल्डो को बैंच पर बिठाने का फैसला उनका ही था, ना कि खिलाड़ियों का। रोनाल्डो 60वें मिनट में मैदान पर उतरे। अल्गारी ने कहा, ‘ रोनाल्डो अच्छा महसूस कर रहे हैं। मैच से पहले मैंने उनसे बात की थी। उनसे कहा था कि वह बैंच से शुरुआत करेंगे।’

संबंधित खबरें

Source link