ब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती यूपी-
बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के सियरापार के पास बच्चों से भरी स्कूली वैन पलटी
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया की सुबह सिटी पब्लिक स्कूल की वैन अचानक अनियांत्रण होकर पलट गई
परिजनों ने बताया कि वैन में सवार बच्चों को थोड़ी हल्की फुल्की चोटे आई है
घाटना में चोटिल बच्चों का प्राथमिक उपचार करा कर परिजन अपने साथ घर ले गए
संवाददाता –
अजीत प्रताप सिंह
बस्ती यूपी