Search
Close this search box.

खेलों को लेकर उत्साहित रहते है रोहन चौधरी- प्रदीप चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौतनवा :–
नौतनवा विधान सभा के जमुहानी मे हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल के दिन प्रतियोगिता के उदघाटन के लिए आयोजक समिति ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के सुपुत्र व युवा नेता रोहन चौधरी को निमंत्रित किया पर जिले मे उपस्थित न हो पाने के कारण उनके प्रतिनिधि के स्वरूप युवा समाजसेवी व पत्रकार प्रदीप चौधरी ने ग्राउंड पे फीता काटकर आयोजन का शुभ आरम्भ किया ।

प्रदीप चौधरी ने प्रतियोगी टीम के सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया व उनका उत्साह वर्धन किया और आयोजक मण्डल को धन्यवाद प्रेषित करते हुए उपहार स्वरूप बैट व गेंद भेंट किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीप ने कहा की रोहन जी खेलों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं, ये हमारा दुर्भाग्य है की आज वो यहाँ उपस्थित नही हो सके और उनकी जगह मुझे आपलोगो से मुखातिब होने का सौभाग्य मिला, क्रिकेट हर भारतीय के रग रग मे बसता है, खेल हमे अनुशाशन व स्वस्थ प्रतिष्पर्धा सिखाता है, आपसभी खेल भावना के साथ खेले।

हमारे प्रधानमंत्री जी भी खेल व खिलाडियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है, हर जिले मे विधान सभा वार संसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जहाँ स्थानीय खिलाडियों को राष्ट्रिय स्तर तक खेलने व भविष्य को सवारने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष युवामोर्चा हरी, धनेश यादव, सूरज दीक्षित, राजेश्वर सिंह सहित तमाम युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Arun
Author: Arun