भारत केसरी न्यूज़ चैनल अनिल राज सेलर मध्य प्रदेश प्रभारी
जबकि घायल मनोज धाकड़ का इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार क्रमांक टीएस 08 जे बी 5420 अम्बेडकर भवन तिराहे से नानाखेड़ी की ओर जा रही थी। कार की गति अनियंत्रित थी, जिसके चलते सड़क किनारे बातचीत कर रहे आनंद मगराना, कमलेश यादव और मनोज धाकड़ को कार ने इतनी तेजी से टक्कर मारी कि मनोज धाकड़ की स्कूटी करीब 200 फीट दूर उछलकर जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास रहने वाले लोगों को लगा मानो सड़क पर किसी ट्रक का टायर फट गया है। हालांकि व्यवसायिक क्षेत्र होने की वजह से कुछ लोग सड़क किनारे मौजूद थे, जिन्होंने तत्परता दिखाई और कार चलाने वालों को भागने नहीं दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार सवार एक व्यक्ति की पहचान सार्थक यादव निवासी नोएडा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर देर रात ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।