नई दिल्ली ::–
अब गोस्वामी समाज भी राजनीति में अछूता नहीं रह गया है क्यों कि जिनकी भी सरकारें बनी हैं वो सरकारें सिर्फ और सिर्फ गोस्वामी समाज के वोटों को पाने और फिर उन्हें भूल जानें का कार्य किए हैं ये सब देख कर आज के युवा जो गोस्वामी समाज के इन लोगों के बहकावे में नहीं आने वाले हैं और वो खुद अब अपनी पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं यही कारण है कि अब गोस्वामी समाज के युवा भी राजनीति में प्रबल दावेदारी कर रहें हैं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से आने वाले इंद्रेश गोस्वामी आज सुर्खियों मे छाये हुए हैं उन्होंने कम समय मे अपने आपको को उस मुकाम तक ले जाने का और उनके अंदर वह जुनून और रफ्तार देखने को मिलता है कि आने वाले समय में कुछ बड़ा कर गुजरने आहट लगती है और उन्होंने कहा हैं कि आने वाले समय मे अपने समाज के हर दुख तकलीफ का निवारण करूंगा उनके हर समय साथ खड़े रहूंगा।
