Search
Close this search box.

राशन विक्रेताओं ने मान देय बढ़ाने को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

(शोभित शुक्ला)
कानपुर।बिल्हौर,बिल्हौर तहसील क्षेत्र में गांव छेत्र के राशन विक्रेताओं ने मानदेय वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन बिल्हौर तहसील की उपजिलाधिकारी रश्मी लांबा के माध्यम से दिया गया।जिसमें राशन विक्रेताओं द्वारा बताया गया कि पूर्व काल में कोविड के वक़्त सभी राशन विक्रेताओं ने भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप ही राशन वितरित किया गया ।जबकि अन्य राज्यो में राशन विक्रेताओं को अधिक लाभांश मिलता है। जिससे इस महगाई को देखते हुए हम लोगो का भरण पोषण नहीं हो पा रहा।उस वक़्त बिल्हौर तहसील के कई राशन विक्रेता मौजूद रहे हरिओम भदौरिया ,प्रतीक द्विवेदी संजय पाल इत्यादि

Arun
Author: Arun