Search
Close this search box.

रामपुर – पट्टिकला स्थित अजीतपुर रोड के पास बने तालाब में मिली राजेंद की लाश।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*रामपुर –

पट्टिकला स्थित अजीतपुर रोड के पास बने तालाब में मिली राजेंद की लाश।*

 

मामल उत्तराखंड बॉर्डर स्थित पट्टिकला अजीतपुर रोड के पास बने तालाब का है,जहां मछली पकड़ने आया राजेंद्र पुत्र जगदीश उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी पीपलीनायक तहसील टांडा जिला रामपुर की आज तालाब में लाश मिली है। राजेंद्र के परिजनों ने बताया कि वो पिछले 4 दिन से घर नहीं लौटा, राजेंद्र 4 दिन पहले घर से मछली पकड़ने निकला था,लेकिन देर शाम घर नहीं पहुंचा तो घर बालों ने तलाश करना शुरू कर दिया,लेकिन उसका पता नहीं चला, तब पता चला कि अजीतपुर पर रोड पर बने तालाब पर उसके कुछ कपड़े और साइकिल मिली,जिससे घर बालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी ,जिस पर SDRF की टीम पहुंची और तालाब में गोताखोरों ने ढूंढना शुरू कर दिया ,लेकिन बहुत प्रयास करने के बाद भी राजेंद्र की वोडी नहीं मिली। फिर गोताखोरों के लगातार प्रयास करने पर आज राजेंद्र की लाश मिली है,जिसे पोस्टमार्टम के रामपुर जिला अस्पताल भेज दिया। राजेंद्र के परिजनों का आरोप है कि राजेंद्र की मौत डूबने से नहीं हुई है,बल्कि उसको मारा गया है , मृतक के परिजनों का कहना है कि उसका कुछ दिन पहले अजीतपुर स्थित टांडा के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था, तबसे ही उनको इन लोगों पर शक था। ऐसा आरोप मृतक राजेंद्र की पत्नी, भाई और परिजन लगा रहे हैं.रिपोर्टर इस्तेकार अली।

Arun
Author: Arun