Search
Close this search box.

थाना अजीमनगर पुलिस ने अपहरण व लूट में चल रहे वांछित थाना गंज के ग्राम काशीपुर के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रेस नोट थाना अजीमनगर जनपद रामपुर दिनांक 20.03.2025

अपहरहण व लूट के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण मय घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो कार व लूट के 40000/-रुपये मय एक डण्डा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 19.03.2025 को वादी श्री अनस पुत्र सईद अहमद ग्राम शौकत नगर मजरा सीगंखेडा थाना अजीमनगर रामपुर की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण 1. नदीम पुत्र छुट्टन 2. बहारुद्दीन पुत्र रहीमुद्दीन 3. रियान पुत्र इरफान 4.भोला पुत्र इरफान निवासीगण ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर द्वारा वादी के चाचा सखावत पुत्र ननुहा नि0 ग्राम शौकतनगर मजरा सीगनखेडा थाना अजीमनगर रामपुर का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 44/25 धारा 140(3)/115(2)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया । उक्त के क्रम में थाना अजीमनगर रामपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अपहृत शहादत व शहादत से छीने हुए 40000/-रुपये मय घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो कार के बरामद किये गये । घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.बरहानउद्दीन उर्फ नदीम पुत्र रियाजुद्दीन उर्फ छुट्टू, 2.हसीनउद्दीन पुत्र फईमउद्दीन, 3.रिजवान अली उर्फ भोला पुत्र इरफान अली नि0गण ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया । विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त नदीम व बहारुद्दीन का नाम एक ही व्यक्ति का होना पाया गया है । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 309(4)/317(2) बीएनएस की वृद्धि कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्तगण

1.बरहानउद्दीन उर्फ नदीम पुत्र रियाजुद्दीन उर्फ छुट्टू नि0 ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर

2.हसीनउद्दीन पुत्र फईमउद्दीन नि0 ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर

3.रिजवान अली उर्फ भोला पुत्र इरफान अली नि0 ग्राम काशीपुर थाना गंज जनपद रामपुर

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्तण

मु0अ0सं0 44/25 धारा 140(3)/115(2)/352 /309(4)/317(2) बीएनएस

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम–

1.थानाध्यक्ष कर्म सिहँ पाल थाना अजीमनगर रामपुर

2. उ0नि0 श्री संदीप कुमार मय

3.उ0नि0 राहुल कुमार

4. उ0नि0 कृष्णपाल

5.हे0का0 720 अब्दुल मुत्तलिब

6.हे0का0 569 सतवीर सिहँ

7.का0 1747 अभिषेक खैवाल

8.का0 1889 अंकित कुमार

9.हे0का0 804 रोबिन सिहँ

10. हे0का0 992 जीवेश कुमार

11. हे0का0 526 शमीमअहमद

Arun
Author: Arun