NEET 2021: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नीट (NEET) जैसी सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है। सीएम स्टालिन देश में कोरोना की मौजूदा हालात को देखते हुए यह मांग की है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने पत्र में लिखा, “राज्य में कक्षा 12 के छात्रों के भविष्य को लेकर एक बहुत ही जरूरी मुद्दे की ओर आपका ध्यान खींचना चाहता हूं। देश में कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 4 जून को एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया है कि इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। सीबीएसई ने एक समिति का भी गठन भी किया है जो कक्षा 12 का रिजल्ट वैकल्पिक उपायों/मानदंडों के आधार से तैयार करने पर विचार करेगी।
इन्हीं सभी परिस्थितियों को देखते हुए मुझे आभास हो रहा हो रहा है राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षांए का आयोजन छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्रभावित करेगा। इसलिए आपसे निवेदन है कि नीट (NEET) जैसी राष्ट्रीय स्तर की सभी प्रवेश परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं। क्योंकि इसी कारण से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द की गई हैं।”
Tamil Nadu CM MK Stalin writes to PM Modi urging him to cancel all national-level entrance examinations like NEET, due to the COVID19 situation pic.twitter.com/ps9sViP4gh
— ANI (@ANI) June 5, 2021
इसके पहले मुख्यमंत्री स्टालिन ने शनिवार को मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक हाई-लेवल कमिटी गठित करने का ऐलान किया जिसका काम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का मेडिकल कॉलेजों में एडिमशन पर प्रभाव का अध्ययन करना होगा। समिति नीट से छात्रों की सेहत पर असर, एडमिशन के वैकल्पिक उपाय और कानूनी पहलुओं पर विचार करेगी।
‘द हिन्दू’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति यह पता लगाएगी कि नीट (NEET) का छात्रों और समाज पर क्या असर पड़ रहा है। क्योंकि कोरोना महामारी को देखते हुए नीट परीक्षा की जगह पर वैकल्पिक उपायो पर विचार किया जा रहा है।