देसी शराब की दुकान हटाने को लेकर नागेंद्र शुक्ला करेंगे क्रमिक अनशन नौतनवा में
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट कोल्हुई थाना अंतर्गत भागीरथपुर में देसी शराब की दुकान को हटाने को लेकर 15 जुलाई से नौतनवा तहसील परिसर में क्रमिक अनशन करेंगे बताया जाता है कि यह देसी शराब की दुकान भागीरथपुर में दो वर्षों से भाग्य ऋषि कृषक इंटर कॉलेज भागीरथपुर के मुख्य गेट के सामने महक 50 मीटर की दूरी पर संचालित है जबकि आए दिन इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज में आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काफी सुविधा होती है यहां तक की छात्राओंसे तमाम तरह के नशेड़ी आसान नसेड़ी असभ्यभाषा का प्रयोग करते हैं समस्या को लेकर किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोक किडनी विगत 27 मार्च 2024 भागीरथपुर में अनशन पर बैठे थे उसे समय उप जिलाधिकारी नौतनवा के निर्देश पर जांच आख्या भेज कर अनशन तुड़वा दिया गया था कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भागीरथपुर में इंटर कॉलेज के सामने स्थित देसी शराब की दुकान हटा दिया जाएगा लेकिन अब तक देसी शराब की दुकान का हटाए जाने से किसान नेता अपने गांव के लोगों के साथ नौतनवा तहसील परिसर में अनिश्चितकालीनक्रमिक अनशन करेंगे