संयुक्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संघ द्वारा बीईओ को दिया गया ज्ञापन
हमारी सभी मांगे पूरी करें तभी हम देंगे बायोमेट्रिक हाजिरी
चकिया।शुक्रवार को सयुक्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक संघ के बैनर तले चकिया बीआरसी पर फेस अटेंडेंस के विरोध में खण्ड शिक्षा अधिकारी चकिया को पत्रक दिया गया।वक्ताओं ने कहा कि सरकार पहले शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की मांगों को पूरा करें उसके बाद ही हम बायोमेट्रिक हाजिरी देंगे।कहा कि सरकार से हमारी पूर्व की तमाम मांगे की गईं हैं जो अभी तक नहीं मानी गई है।जिसके लिए शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक संघ द्वारा लगातार मांग पर सौंपा जा रहा हैं लेकिन सरकार द्वारा उस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। जिसके क्रम में सभी संगठनों के लोगों ने एक स्वर से कहा कि जब तक हमारे दिए गए मांग पत्रों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगी तब तक हम लोग किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे तथा ऑनलाइन हाजिरी का करें विरोध करेंगे
