गुना/मध्य प्रदेश
गुना नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता द्वारा आज अपनी 29 वी शादी की वर्ष गांठ (मैरिज एनिवर्सरी) सादे अंदाज में मनाने निर्णय लिया आज सुबह से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा जोकि देर शाम तक चलता रहा। नपाध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता व भाजपा नेता अरविंद गुप्ता ने केन्ट गौशाला पहुच कर पाँच सौ हरि घास के फुले गौमाताओ को खिलाए उसके बाद पंच मुखि हनुमान मंदिर परिसर में फलदार एवं त्रिवेणी वृक्ष जैसे कई पौधों का रोपण किया श्री बालाजी सरकार व भोले बाबा समक्ष चरणों में मत्था टेका और मंगल कामनाएँ की गुरु देव का आशिर्वाद लिया। इसके बाद सिंगवासा तालाब एवं पार्क परिसर में पहुंच कर वैवाहिक वर्षगांठ पर संकल्प अनुसार अपनी माँ के चित्र के साथ एक पेड़ माँ के नाम से लगाते हुये संकल्प अनुसार वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर 101 पौधों का रोपण एक दिन में किया। नपाध्यक्ष द्वारा विगत दिनों से केंट मुक्ति धाम, पार्को, ट्रांसपोर्ट नगर, ट्रेनचिंग ग्राउंड ,आदि स्थानो पर निरंतर पौधा रोपण कार्य किया जा रहा है जो कि निरंतर जारी रहेगा नपाध्यक्ष ने इस अवसर पर नगर वासियों से अपील की सभी नागरिक अपनी माँ के नाम एक एक पौधा अवश्य लगाये उनके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प ले। वैवाहिक वर्षगांठ के इस कार्यक्रम के अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी, पार्षद कैलाश dhakad, पार्षद बबीता राजेश साहू, दिनेश कोरी, महेंद्र कुशवाह, शिवपाल परमार, श्रीमति पूनम धर्म सोनी, जगदीश Srivastava, विशाल सिंह सिसौदिया, लाला राम लोधा, सहित विभिन्न पार्षदगण व मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित रहे ।