Search
Close this search box.

पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

न्यूज डेस्क

 

 

रायबरेली।अमीन संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हरि नारायण मिश्र की धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्र एडवोकेट की मां का रविवार 15 दिसंबर शाम लखनऊ के लारी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अचानक हृदय गति रुक जाने निधन हो गया। निधन की खबर से जिले के अधिवक्ताओं, पत्रकारों, राजस्व कर्मियों एवं शहर व जिले में शोक की लहर है। शहर के मधुबन निवास पर पार्थिव देर शाम 7 बजे पहुंचा तो पर परिजनों में करुण क्रंदन कंदन मच गया। पार्थिव शरीर के दर्शन करने एवं शोक संवेदना देने बड़ी संख्या में शहर को लोग पहुंचे। अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर डलमऊ गंगा घाट पर किया जाएगा।