Search
Close this search box.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में चारपाई पर मिला शव 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

 

घटना के बाद पति फरार

— विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया गला घोंटकर मारने का आरोप

 — घटना के बाद ग्रामीणों का जुटा भीड़ 

 

बरगदवा : बरगदवा गांव के बरईठवा टोले पर मंगलवार की सुबह 24 वर्षीय विवाहिता प्रियंका का संदिग्ध परिस्थित में चारपाई पर शव मिलने से सनसनी फैल गई । घटना के बाद से ही पति रामजन्म गिरी फरार बताया जा रहा है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

बरगदवा गांव निवासी रामजन्म गिरी का विवाह पांच वर्ष पहले महराजगंज के पनेवा पनेई में हुआ था । ग्रामीणों ने बताया पति पत्नी में आएदिन विवाद होता रहता था । मंगलवार की सुबह मृतका के पति का छोटा भाई जयकरन ने चारपाई पर पड़ा शव देखकर शोर मचाया तथा पुलिस को सूचित किया । मामले में विवाहिता के पिता रामानंद निवासी पनेवा पनेई थाना कोतवाली महराजगंज ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर पति रामजन्म , सास गंगोत्री व देवर जयकरन पर गला घोंटकर हत्या का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है ।

थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । आरोपित पति की तलाश जारी है । रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।