Search
Close this search box.

महराजगंज DIET में मनाया गया साक्षरता दिवस: प्रशिक्षुओं के लिए पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं लघु नाटिका प्रतियोगिताएं हुई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महराजगंज DIET में मनाया गया साक्षरता दिवस: प्रशिक्षुओं के लिए पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं लघु नाटिका प्रतियोगिताएं हुई।

शिक्षा ही मनुष्यता को समृद्ध रख सकती है: अभिजीत सिंह, प्राचार्य डायट

महराजगंज। जनपद के धनेवा धनेई स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षुओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं लघु नाटिका प्रमुख रही।


अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम पर डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने प्रशिक्षुओं से कहा कि भविष्य में जब वह टीचर बने तो बच्चों के साथ हर उस शख्स को पढ़ाने से पीछे न हटें जो कुछ सीखना चाहता हो क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। कई लोग पारिवारिक कारणों के कारण पढ़ नहीं पाते। ऐसे लोगों को पढ़ाने से साक्षरता का मकसद भी पूरा होता है। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए डॉ अरूण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्यता को समृद्ध रख सकती है। आइए ज्ञान की दिव्य-ज्योति से इस धरा को दीप्तिमान कर सशक्त, समर्थ और शिक्षित समाज के निर्माण का संकल्प लें। विकसित भारत के लिए शिक्षा का प्रसार बहुत जरूरी है। इस दौरान डायट प्रवक्ता अरशद जमील ने कहा कि समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से विश्व साक्षरता दिवस भारत में बड़े स्तर पर मनाया जाता आ रहा है। भारत का सर्व शिक्षा अभियान इस दिशा में सराहनीय कदम हैं। लोगों को साक्षर होने और सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। साक्षरता न केवल लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करती है बल्कि ग़रीबी उन्मूलन, जनसंख्या को नियंत्रित करने, बाल मृत्यु दर को कम करने आदि में भी मदद करती है। यह दिन लोगों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर संस्थान के सभी प्रवक्ता एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।