जाफरगंज।संवाददाता।
संभ्रांत नागरिकों की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने जन सहयोग से अपराधो में पुलिस का सहयोग करने की की अपील।बेहतर पुल शिंग के लिए मांगे लोगो से सुझाव ।कस्बा भ्रमण कर ब्यापारीयो से कैमरा लगाने को किया प्रेरित।
थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ,ब्यापरीययो एवम संभ्रांत लोगो की बैठक आयोजित की ।बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बारी बारी से सुझाव एवम जानकारी हासिल की ।बैठक में लोगो ने मऊदेव एवम रावतपुर सराय में चौकी खोले जाने एवम बारा पीपे के पुल तक पुलिस पेट्रो लिंग बढ़ाए जाने की मांग की ब्यापारीयो ने सोमवार एवम गुरुवार को मांझेपुर में लगने वाली बाजार के दिन कस्बे से इटरा मोड़ तक पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने बताया की गांव गांव दस संभ्रांत लोगो कमेटिया बना कर सुझाव लिए जाए। जिससे होने वाले अधिकतर अपराध गांव में ही निपटाए जाने में मदद मिलेगी।कस्बे में भ्रमण कर ब्यापारीयो से मिलकर जन सहयोग के माध्यम से सीसीटीबी कैमरे लगवाए जाने को प्रेरित किया ।कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार सोनकर ने किया।इस मौके पर उप निरीक्षक शिवकुमार सिंह,राकेश कुमार , सुमित नारायन तिवारी ग्राम प्रधान सत्तार हुसैन अरविंद दुबे संजय वर्मा राम विशाल निषाद ग्राम प्रधान घनश्याम दास गुप्ता ,चंद्र किशोर कुटार,सोनू सिंह चंदेल ,नितिन ओमर,महेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।