ग़ाज़ियाबाद:
उत्तर प्रदेश मुक्ति मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन (भानू) के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन ग्राम जावली (लोनी, गा.बाद) स्थित कार्यालय पर बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, इस होली मिलन समारोह में सभी जाने-माने सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे साथ ही समारोह में राष्ट्रीय सरल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित गुप्ता, भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय महासचिव प. शिवकुमार शर्मा, भारतीय किसान यूनियन (भानू) गा.बाद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मुखिया, उत्तर प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, उत्तर प्रदेश मुक्ति मोर्चा के संरक्षक पुनीत गोस्वामी, युवा नेता संकेत शर्मा, आर एल एस पब्लिक स्कूल के संचालक युवा नेता ललित मावी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह में अभिषेक उपाध्याय और पंडित शिवकुमार शर्मा ने भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोज़गारी उन्मूलन, दबे-कुचलों को राजनीति में भागीदार कैसे बनाया जाए जैसे आदि विषयों पर चर्चा की साथ ही समारोह में आए पत्रकार एवं समाजसेवी लोगों को होली की शुभकामनायें देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश मुक्ति मोर्चा के संरक्षक पुनीत गोस्वामी ने अपने शब्दों में अभिषेक उपाध्याय के कार्यों की सराहना करते हुए आए हुए सभी लोगों को होली की शुभकामनायें सहित धन्यबाद दिया.
