गाजियाबाद: आशाओं की गुल्लक फाउंडेशन एनजीओ ने अपनी टीम के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के रबुपुर ग्राम में जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों, और महिलाओं को खाना खिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया, इस मौके पर एनजीओ की संस्थापक और निदेशक भावना गर्ग, जो एक पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट भी हैं ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर सेवा और सहयोग प्रदान किया। गर्व से बताया गया कि आशाओं की गुल्लक फाउंडेशन एनजीओ इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत करेगी। महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, मेकअप आदि के कोर्सेज दिए जाएंगे और रोजगार के साधन प्रदान किए जाएंगे ताकि वे स्वावलंबी बन सकें। इसके साथ ही, निशुल्क शिक्षा के माध्यम से गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने का भी कार्य होगा, जिससे समाज में सुधार आ सकेगा। इस कार्यक्रम में रबुपुर गाँव में निवास करने वाली प्रसिद्ध सेलिब्रिटी महिलाएं, मिथलेश भाटी जी और गीता भाटी जी, जो सोशल वर्कर हैं, ने विशेष योगदान दिया। उन्होंने इस कार्य को सराहा और बधाई दी। श्रीमती मिथलेश जी ने कहा कि वह आगे भी आशाओं की गुल्लक फाउंडेशन जो की गाजियाबाद में स्थित है को अपना सहयोग देती रहेंगी। संस्था के कार्यकारी निदेशक पुलकित सम्राट ने कहा कि भूखों और आसहाय व्यक्तियों के लिए खाना खिलाने का कार्यक्रम संचालित करना अत्यंत प्रेरणादायक है। इस दौरान आशाओं की गुल्लक फाउंडेशन टीम से जितेंद्र, वंशिका, किरण मौर्या, प्रतीक चौधरी,आर्चित चौधरी आदि लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना-अपना योगदान देने के लिए संस्था की संस्थापक एवं निदेशक भावना गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।