Search
Close this search box.

जनपद रामपुर में आज घरोनी वितरण कार्यक्रम हुआ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकेशन- रामपुर.

रिपोर्टर – इस्तेकार अली

  • मो– 9897862411.

खबर  रामपुर से जहां आज स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम बरेली रोड स्थित भारत गार्डन परिसर में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, जनप्रतिनिधियों जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जी का सजीव प्रसारण तथा लाभार्थियों से किए गए संवाद कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी के घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों और परिसर में उपस्थित लाभार्थियों द्वारा देखा व सुना गया।

इस दौरान जनपद की प्रत्येक तहसील से आये विभिन्न लाभार्थियों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा घरौनी (प्रॉपर्टी कार्ड) का वितरण किया गया तथा लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकानायें दी।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों लाभार्थियों तथा अन्य आमजन को नशा मुक्ति व स्वच्छता की शपथ दिलाई।

राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि घर का मालिकाना हक या भूमि मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा तथा जरूरत के समय लोगों को बैंक से ऋण मिलने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार समाज के अन्तिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं गरीबों के हित में अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनका लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है।

जनपद के जिला प्रभारी राजा वर्मा ने कहा कि जिन लोगोें के पास अभी तक अपनी जमीन या घर से सम्बन्धित कोई वैध प्रपत्र नहीं था, केवल कब्जाधारी थे उन्हें घरौनी के माध्यम से मालिकाना हक मिल गया है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत महिलायें बैंक से ऋण लेकर रोजगार के माध्यम से अपना व्यवसाय कर लखपति बन गई हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वामित्व योजना को पंचायती राज मंत्रालय राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एसओआई) के संयुक्त प्रयासों से लागू किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त तहसीलों में घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन किसान भाईयों को अपना छोटा व्यापार करना होता है और उनके पास बैंक से ऋण लेने के लिए जरूरी कागजात नहीं होते हैं। इस योजना के माध्यम से सभी को अब आसानी से बैंक से ऋण मिल सकेगा।

 

इस दौरान उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सूर्य प्रकाश पाल, अध्यक्ष जिला पंचायत ख्यालीराम लोधी,चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मोहन लाल सैनी, ब्लॉक प्रमुख चमरौआ जगपाल सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा हंसराज पप्पू, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हेम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा, जिला पंचायतराज अधिकारी जाहिद हुसैन सहित अन्य अधिकारीगण एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।.

Arun
Author: Arun