Search
Close this search box.

French Open 2021: तीन बार की चैम्पियन एंजलिक कर्बर और डोमिनिक थीम फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ही बाहर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और पूर्व नंबर एक एंजलिक कर्बर को लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा। छब्बीस वरीयता प्राप्त कर्बर को यूक्रेन की क्वालीफायर की एनहेलिना कालिनिना ने 6-2 6-4 से शिकस्त दी जो पहली बार टूर्नामेंट में डेब्यू कर रही हैं।

रोलां गैरां एकमात्र ग्रैंडस्लैम है, जिसमें कर्बर खिताब नहीं जीत पाई हैं। वह पेरिस में 14 बार खेली हैं जिसमें से उन्हें आठ बार हार मिली है। उनका यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 और 2018 में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचना रहा है। कर्बर ने 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन तथा 2018 में विम्बलडन ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।

एशियाई चैंपियनशिप में पूजा रानी ने जीता गोल्ड, मावुलडा मोवलोनोवा को फाइनल में हराया

डोमिनिक थीम उलटफेर का शिकार
फ्रेंच ओपन के पहले ही दिन टूर्नामेंट में कई उलटफेर देखे गए। कर्बर के अलावा दो बार के ग्रैंडस्लैम फाइनलिस्ट डोमिनिक थीम को अनुभवी पाब्लो एंजुअर के हाथों करारी शिकस्त मिली। इस तरह उनका रोलां गैरां का सफर पहले ही राउंड में खत्म हो गया। लंबे समय से फॉर्म तलाश रहे थीम को उनके प्रतिद्वंद्वी ने 4-6, 5-7, 6-3, 6-4 और 6-4 से हराया।

French Open 2021: पहले दौरे में मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचीं नाओमी ओसाका, लगा भारी जुर्माना

Source link