टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और गुरजीत कौर को सोमवार को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के साल के बेस्ट खिलाड़ी (पुरुष और महिला वर्ग) पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। भारतीय खिलाड़ी लगभग सभी कटेगरी में जगह बनाने में सफल रहे। जहां पीआर श्रीजेश पुरूष वर्ग में साल के बेस्ट गोलकीपर बनने की दौड़ में शामिल हैं तो वहीं महिला वर्ग में सविता पूनिया को इस खिताब के लिए नामांकन मिला है।
FIH #HockeyStarsAwards 2020-21: Shortlists to be revealed on 23rd August and you will be able to vote for your favourite #Hockey stars.
List of the awards (women and men):
FIH Player of the Year
FIH Goalkeeper of the Year
FIH Rising Star of the Year
FIH Coach of the Year pic.twitter.com/buxyTQ4vVn— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 22, 2021
भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड और महिला टीम के उनके समकक्ष शोर्ड मारिन पुरुषों और महिलाओं के लिए एफआईएच साल के बेस्ट कोच के लिए नामांकित हैं। हरमनप्रीत ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी ड्रैग-फ्लिक से आठ मैचों में छह गोल किए थे, जिससे भारतीय पुरुष टीम को एतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में मदद मिली। टीम ने इस मेडल के साथ 41 साल के सूखे को खत्म किया था।
गुरजीत उस भारतीय महिला टीम की एक महत्वपूर्ण सदस्य थी, जो ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल के प्ले-ऑफ में ब्रिटेन से हार गई थी। टीम हालांकि पहली बार ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। पंजाब की 25 साल की इस खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिलाई थी। गुरजीत के अलावा एफआईएच साल की बेस्ट महिला खिलाड़ी पुरस्कार की दौड़ में अर्जेंटीना की अगस्टिना अल्बर्टारियो और अगस्टिना गोरजेलेनी के साथ नीदरलैंड की ईवा डी गोएडे, फ्रेडरिक मटला और मारिया वर्चुर शामिल हैं।
पुरुषों के वर्ग में हरमनप्रीत के अलावा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बेल्जियम के आर्थर वैन डोरेन और अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स तथा सिल्वर मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया के जेक वेटन, अरन जालेव्स्की और टिम ब्रांड के नाम हैं। साल के बेस्ट पुरुष गोलकीपर के पुरस्कार के लिए श्रीजेश को बेल्जियम के विन्सेंट वनास्च और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू चार्टर से टक्कर मिलेगी। महिलाओं में सविता के साथ इस खिताब की दौड़ में ब्रिटेन की मैडी हिंच और अर्जेंटीना की बेलेन सुसी का नाम शामिल हैं।
We are delighted to reveal shortlists for the FIH #HockeyStarsAwards 2020-21, with players, coaches, media & fans being able to register their votes for the nominees in the respective women’s & men’s Player, Goalkeeper, Rising Star & Coach of the Year categories.
More details????— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 23, 2021
भारत की शर्मिला देवी को फियोना क्रैकल्स (ग्रेट ब्रिटेन) और वेलेंटीना रापोसो (अर्जेंटीना) के साथ महिलाओं के लिए एफआईएच साल की उभरती हुए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, जबकि विवेक प्रसाद को मुस्तफा कासिम (दक्षिण अफ्रीका) और सीन फाइंडले (न्यूजीलैंड) के साथ पुरुष वर्ग में नामित किया गया है। साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच के लिए रीड के साथ शेन मैकलियोड (बेल्जियम) और कॉलिन बैच (ऑस्ट्रेलिया) को नामंकन मिला है, जबकि शोर्ड मारिन को एलिसन अन्नान (नीदरलैंड) और मार्क हैगर (ग्रेट ब्रिटेन) के साथ उनकी संबंधित महिला टीमों के प्रभारी की भूमिका के लिए नामांकित किया गया है।
एफआईएच की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खिलाड़ी, कोच, मीडिया और प्रशंसक सोमवार (23 अगस्त) से 15 सितंबर तक संबंधित महिला और पुरुष खिलाड़ी, गोलकीपर, उभरते हुए खिलाड़ी और साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की श्रेणियों में नामांकित लोगों के लिए मतदान कर सकते हैं। इस मतदान में राष्ट्रीय संघों के मतों का हिस्सा 50 प्रतिशत का होगा जबकि मीडिया के मतों और प्रशंसकों/खिलाड़ियों के मतों का हिस्सा 25-25 प्रतिशत होगा। विजेताओं की घोषणा अगले महीने या अक्टूबर की शुरूआत में होगी। कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में यह पुरस्कार नहीं दिये गये थे। इन पुरस्कारों के लिए नामांकन जनवरी 2020 से टोक्यो ओलंपिक के प्रदर्शन के आधार पर किए गए हैं।
