Search
Close this search box.

गुना जिले में लोकसभा चुनाव में आबकारी विभाग हुआ सक्रीय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मध्य प्रदेश:–

अनिल राज सेलर

-गुना जिले में लोकसभा चुनाव में आबकारी विभाग हुआ सक्रीय ,श्रीमान कलेक्टर महोदय गुना, सत्येन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं आबकारी उपायुक्त उडनददस्ता ग्वालियर प्रमोद कुमार झा के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सेना के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह, परिवहन एवं जहरीली शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है l मुखबिर द्वारा खबर प्राप्त हुई की ग्राम बेरखेडी में अवैध कच्ची हाथ भट्टी मदिरा का विक्रय किया जा रहा है l कार्यवाही हेतु सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री महेश गौर के नेतृत्व में आबकारी वृत्त गुना सिटी के प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक राधाकिशन अटारिया के द्वारा ग्राम बेरखड़ी में दबिश दी गयी । दबिश दौरान आरोपी अमरसिंह पुत्र शोभाराम एवं हर बाई पत्नी बाबु लाल के कब्जे से पृथक पृथक 58 लिटर एवं 10 लिटर कुल 68 लिटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गयी l मौके से आरोपियों ने भागने की कोशीश की किन्तु उन्हें पकड़ लिया गया l जबत्सुदा हाथ भट्टी मदिरा का अनुमानित मूल्य रूपये 13,200/- है । अतः आरोपीयो के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(i)a एवं 34(2) तहत कुल 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए l कार्यवाही में आबकारी प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण नामदेव, आबकारी आरक्षक अरुण शर्मा , एवं महिला आरक्षक भावना गौतम की भूमिका सराहनीय रही l आबकारी विभाग की कार्यवाही लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार जारी है l