Search
Close this search box.

EURO CUP 2020: कैस्पर डोलबर्ग के दो गोल से डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कैस्पर डोलबर्ग के दो गोल से डेनमार्क ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में वेल्स के खिलाफ 4-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। डोलबर्ग ने 27वें और 48वें मिनट में गोल दागे। टीम की ओर दो अन्य गोल जोकिम माहले (88वें मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (90 प्लस चार) ने किए। इसी स्टेडियम में ठीक दो हफ्ते पूर्व टीम के पहले मैच के दौरान क्रिस्टियन एरिक्सन मैदान पर बेहोश हो गए थे, इसलिए यह जीत टीम के लिए काफी मायने रखती है, जिसकी बदौलत टीम ने यूरो 2020 के अंतिम आठ में जगह बनाई।

ऑस्ट्रिया को हराकर इटली ने यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

एरिक्सन को डेफिब्रिलेटर (एक प्रकार का चिकित्सा उपकरण) की सहायता से उबारा गया और कई दिन अस्पताल में बिताने के बाद वह पिछले हफ्ते घर लौटे। एरिक्सन और डोलबर्ग दोनों अयाक्स की ओर से खेलते थे। अयाक्स की टीम यहीं योहान क्रूफ एरेना में अपने घरेलू मैच खेलती है। मैच के दौरान 16000 दर्शक में से अधिकांश डेनमार्क की हौसलाअफजाई कर रहे थे। डेनमार्क की टीम ने लगातार दूसरे मैच में चार गोल दागे।

भारत के अभिषेक वर्मा ने आर्चरी वर्ल्ड कप के पुरुष कम्पाउंड कैटेगरी में जीता गोल्ड

टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बावजूद अपने पिछले मैच में रूस को 4-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में डेनमार्क पहला देश है जिसने लगातार दो मैचों में चार गोल किए हैं। डेनमार्क की टीम शनिवार को बाकू में होने वाले क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड और चेक गणराज्य के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।

संबंधित खबरें

Source link