Search
Close this search box.

शहर में निकाली श्री जगन्नाथ यात्रा रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहर में निकाली श्री जगन्नाथ यात्रा रथ खींचने उमड़े श्रद्धालु गुना अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावना संघ इस्कान द्वारा रविवार को शहर में भवय जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई यह रथ यात्रा जज्जी बस स्टैंड के सामने स्थित निजी होटल से आरंभ हुई जो शहर के जगत होटल चौराहा मानस भवन शास्त्री पार्क लक्ष्मीगंज सदर बाजार हाट रोड जगदीश कॉलोनी होते हुए गायत्री मंदिर चौराहे पर पर कॉलोनी होते हुए गायत्री मंदिर चौराहे पर पूर्व मंत्री के कार्यालय परिसर पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ इसके बाद महाप्रसादी वितरित की गई गुना के इतिहास में पहली बार निकाली इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ केरथ को खींचने के लिए बड़ी संख्या में
श्रद्धालु उमड़े भगवान जगन्नाथ बलदेव और सुभद्रा माता रथ में विराजमान किए गए उज्जैन से आए रथ को सुंदर सुगंधित पुष्प द्वारा सजाया गया था रथ यात्रा में शहर के अलावा इस्कॉन से जुड़े रसिया सहित अन्य देशो से भी शामिल हुए