Search
Close this search box.

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

। अमिताभ श्रीवास्तव। अयोध्या।

शासन तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई एक पुलिस अधिकारी की प्राथमिकता होनी चाहिए और यही हमारी भी प्राथमिकता रहेगी।रविवार को बातचीत के दौरान यह विचार चित्रकूट जिले से स्थानांतरित होकर आए नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने साझा किया।श्री त्रिपाठी ने दो दिन पूर्व ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रयागराज जनपद के मूल निवासी श्री त्रिपाठी ने बताया कि वे वर्ष 2006 बैच के डिप्टी एसपी हैं।क्षेत्राधिकारी के रूप में वे जनपद जालौन,कानपुर नगर, कानपुर देहात,मथुरा,मुरादाबाद, मेरठ तथा वाराणसी में नियुक्त रहे हैं।उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर उनकी प्रोन्नति होने के बाद उन्हें वाराणसी और चित्रकूट में नियुक्ति मिली जहां से उनका स्थानांतरण एसपी सिटी अयोध्या के लिए किया गया है।श्री त्रिपाठी ने बताया कि अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की है और उसके बाद जिले को समझने के नजरिए से भ्रमण किया तथा मातहत अधिकारियों से फीडबैक लिया है।उन्होंने कहा कि शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों की शिकायत का समूल निस्तारण हो तथा संबंधित कर्मचारियों का उनके प्रति बेहतर व्यवहार रहे,इसका ध्यान रखा जाएगा।

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं