रामपुर:–
नाम रमेश है जो अब छितरिया जागीर के लोगो के दिलों पर राज करता है, यह कहानी नही हकीकत है,आपको बताते चलें की रामपुर के ब्लॉक स्वार के गांव छितरिया जागीर में ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने कब्रिस्तान में एक बड़ी लाइट लगवाई,यह पहला कार्य नही है ग्राम प्रधान का, इन्होंने यहां पहले भी सभी धर्मो के लोगो के लिए बहुत ऐसे काम किए है जिससे यह जनता के लिए बहुत अजीज हो चुके हैं,यह गांव के प्रत्येक व्यक्ति के साथ रात दिन कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं,।
ग्राम प्रधान हमारे राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी और देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के आदेशों का पालन करते हुए साफ दिख रहे हैं।हमारी सरकार की मंशा के अनुरूप सबका साथ सबका विकास, सभी धर्मो के विकास की बात सभी धर्मो के साथ लेकर चलना इस तरह के काम कर रहे हैं। ग्राम प्रधान रमेश कुमार जमीनी लेबल के प्रधान हैं, यह किसी भी गरीब व्यक्ति को अपने सीने से लगा लेते हैं और उसकी हर सम्भव मदद करते हैं। इन्हें गांव के विकास करने की ऐसी लगन है की शायद ही किसी मैं होगी। इनके विकास क