Search
Close this search box.

सीएमओ ने किया सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अयोध्या।

सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार बनियान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,मया बाजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोसाईगंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारून का निरीक्षण किया।सीएमओ ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,मया बाजार का निरीक्षण किया। वहां आकस्मिक सेवा की व्यवस्था,औषधीय स्टोर रूम, इम्यूनाइजेशन सेंटर,बीपीएचयू यूनिट,एवं संपूर्ण चिकित्सालय परिसर को देखा साथ ही निर्देशित किया कि परिसर में प्रत्येक दिन साफ सफाई की जाएगी एवं वार्डो में दिन में समय समय पर फिनायल युक्त पोछा लगाया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार का जीवाणु इन्फेक्शन न हो।अगर इस कार्य में लापरवाही होती है तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही यह भी निर्देशित किया कि औषधीय स्टोर  का कमरा निश्चित किया जाय।बीपीएमयू को बीपीएचयू यूनिट में शिफ्ट किया जाय। इसके पश्चात् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,गोसाईगंज का निरीक्षण किया वहां पर ओपीडी संचालन,ऑपरेशन कक्ष,नर्स ड्यूटी रूम,लैबोरेट्री,औषधीय स्टोर रूम एवं जनरल वार्ड एवं जेएसवाई वार्ड सहित संपूर्ण चिकित्सालय परिसर गहनता से देखा।वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि परिसर में  किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए।प्रत्येक दिन साफ सफाई होनी चाहिए।

इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,तारून का निरीक्षण किया वहां पर ओपीडी संचालन, आकस्मिक सेवा,लेबर रूम, ऑपरेशन कक्ष,हीट वेव से बचाव हेतु कोल्ड रूम,कोल्ड चेन प्वाइंट,इम्यूनाइजेशन सेंटर, निर्माणाधीन बी पीएचयू यूनिट को गहनता से देखा।साथ ही निर्देशित किया कि वार्डो में समय समय पर साफ सफाई होनी चाहिए।परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी क्षम्य नहीं है एवं ग्राउंड रूम में स्टोर रूम में रखा समान अन्यत्र किसी दूसरे कमरे में रखा जाय।निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश चौधरी,डीपीएम राम प्रकाश पटेल,डीसीपीएम अमित कुमार,मनोज मौर्य, अरविन्द सिंह एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी थे।

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं