कानपुर नगर को स्मार्ट सिटी बनाने में सेंट्रल गैस यूपी लिमिटेड ने अपना सहयोग दिया
कानपुर नगर को स्मार्ट सिटी बनाने में सेंट्रल गैस यू पी लिमिटेड ने अपना योगदान दिया है सी यू जी एल ने 50 किबाट का परमाणु ऊर्जा संयंत्र मेसर्स ओम सोलर सोल्युशन कानपुर के नौबस्ता कार्यालय द्वारा स्थापित किया है जिसमें लगभग 230 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
सीयू जी एल के सत्यनारायण पावर प्लांट के सचिव श्री पुष्प कुमार नायर जी के द्वारा चित्रित चित्र ओम अपोलो के साथ प्रोजेक्ट हेड्स सीजन, राज सिंह बिजनेस हेड निखिल सिंह और उनकी टीम शामिल रही।