बिल्हौर ब्रेकिंग
भारत केसरी न्यूज
शोभित शुक्ला
बिल्हौर थाना छेत्र के अंतर्गत ग्राम खजुरी खुर्द में पीड़ित से हुई मारपीट को लेकर पीड़ित ने थाने में दी तहरीर में बताया की उसके तथा उसकी सगी बहनों के साथ कई लोगो ने लाठी तथा डंडो से मारपीट कर किया लहूलुहान युवती का आरोप है की लल्लू,विनोद विष्णु तथा लल्ला नशे की हालत में अश्लील हरकतें व गलत इशारे करते हुए गली देने लगे तथा पीड़िता द्वारा मना करने पर आरोपियों ने सरिया तथा डंडो से सर पर वार कर दिया जिसके चलते पीड़िता एवम उसकी बहनों को गंभीर चोटे आई जिसकी तहरीर पीड़िता द्वारा थाने में दी गई वही मामले में कोतवाल द्वारा जांच शुरू कर दी गई।