Search
Close this search box.

संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचा अरौल राशन कोटे का विवाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारत केसरी न्यूज
कानपुर नगर
आलोक अवस्थी
संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचा अरौल राशन कोटे का विवाद

ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ता देख पुलिस ने संभाला मोर्चा

बिल्हौर — अरौल गांव की राशन कोटे की दुकान को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में भी पहुंच गया। ब्लॉक परिसर में डीएम के आने का इंतजार कर रहे वर्तमान और पूर्व कोटेदार के समर्थन में पहुंचे ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा लेते हुए दोनों बच्चों को डांट डपट का शांत कराया।

बिल्हौर ब्लाक सभागार में सोमवार को संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डॉ आलोक रंजन, सीडीओ सुधीर कुमार, एसडीएम रश्मि लंबा, तहसीलदार की मिराज सिंह और एसीपी अजय त्रिवेदी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। शिकायत लेकर पहुंचे 212 फरियादियों में जमीनी विवाद से संबंधित मामलों की अधिकता रही। मौके पर किसी भी शिकायत का समाधान नहीं किया जा सका।

राशन कोटा विवाद में धरना देंगी सपा नेत्री

बिल्हौर आपूर्ति विभाग ने बीते दिनों क्षेत्र के अरौल गांव में रामबेटी की राशन कोटे की दुकान निरस्त कर गूजेपुर स्थित राशन कोटे क से अटैच कर दिया था। राशन दुकान की निरस्ती पर कोटेदार राम बेटी के समर्थन में आईं पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह ने उनके समर्थक ग्रामीणों के साथ बीते सप्ताह जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए एसडीएम रश्मि लांबा व एआरओ रामप्रकाश राणा पर प्रधान पति मुन्ना सिंह से सांठगांठ कर कोटेदार राम बेटी के खिलाफ धांधली के कूट रचित ढंग से फर्जी दस्तावेज तैयार कर राशन दुकान निरस्त करने का आरोप लगाया था। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए दलित कोटेदार को न्याय न मिलने पर 25 जुलाई से तहसील में धरने पर बैठने की बात कही थी।

डीएम के आने की सूचना पर तहसील दिवस में पहुंचा विवाद

जहां एक ओर अधिकारी राशन कोटे की दुकान के निरस्तीकरण को ग्रामीणों की शिकायत और जांच के बाद की उचित कार्यवाही बता रहे हैं वहीं मामले मामले में प्रधान पति और अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए सपा नेत्री के मोर्चा संभालते ही विवाद ने तूल पकड़ लिया। सोमवार को तहसील दिवस में डीएम के आने की सूचना मिलते ही जहां मामले की शिकायत को लेकर सपा नेत्री दर्जनों ग्रामीणों के साथ ब्लॉक परिसर पहुंच गईं, वहीं मौके पर मौजूद प्रधान पति के समर्थन और कोटेदार के विरोध में भी दर्जनों ग्रामीण कुछ देर में ब्लॉक परिसर पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच तू-तू-मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद बढ़ने लगा। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी केशव तिवारी ने डांट डपटकर दोनों के समर्थकों को शांत कराया। पुलिस द्वारा वीडियो बनाते ही समर्थक तितर-बितर होने लगे।

डीएम के न आने पर सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

तहसील दिवस के समापन से पहले किन्हीं कारणों से डीएम के न आने की सूचना के बाद सपा नेत्री और कोटेदार के समर्थक ग्रामीणों ने सीडीओ को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। वहीं विरोध में आए ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली करने, समय से राशन न देने की शिकायत करते हुए कोटेदार और सपा नेत्री पर कार्यवाही की मांग की।

तहसील दिवस के समापन पर सभी शिकायतों को संबंधित विभाग के कर्मचारियों को हस्तांतरित कर समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।