अन्ना जानवरो की धमा चौकड़ी से किसान परेशान । सजी सजाई फसलें कर रहे है चट।
फोटो परिचय।फसलों को चट कर रहे अन्ना गोवंश ।
जाफरगंज।संवाददाता।खजुहा बिकास खंड के यमुना तटवर्ती गांवो मांझेपुर,रेवरी , खूंटाझाल,बारा ,धौरहरा , खदरी, ककोरा मदुरी आदि गांवो में अन्ना जानवरो की धमा चौकड़ी से किसान परेशान है ।दिन रात मेहनत करके तैयार की गई फसलों को मौका लगते ही चट कर देते है। ज्यादातर गौ वंश पड़ोसी जनपद यमुनापार से आकर डेरा जमा लेते है। करीब दो सैकड़ा अन्ना जानवर हरी भरी फसलों को बर्बाद कर रहे ।किसानों को।खेतो की रखवाली के लिए रात्रि में भी रतजगा करने को मजबूर है।