Search
Close this search box.

करजरा में हुई अजय प्रजापति हत्या यह दर्शाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। – धर्मेन्द्र तिवारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली:: —

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय  (पूर्व मंत्री) के निर्देश पर विगत दिनों धानापुर ब्लॉक के करजरा गांव निवासी अजय प्रजापति की गांव के ही दबंगों द्धारा फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दिए जाने के बाद आज दिनांक 13.7.2024 को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल जाकर पीड़ित परिवार से मिला।
प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। आए दिन इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। मृतक अजय प्रजापति के परिवार के भरण पोषण के लिए 25 लाख का मुवावजा सरकार द्धारा तुरंत दिया जाना चाहिए साथ ही रहने के लिए आवास, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिया जाय जिससे मृतक की पत्नी अपने दो नाबालिग बच्चों का भरण पोषण कर सकें।
मृतक की पत्नी ने प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि बुलडोजर केवल चिन्हित लोगों के घरों पर यह सरकार चलवाती है , इस दबंग के घर पर भी बुल्डोजर चलना चाहिए।
दबंगों ने मेरे छोटे बच्चों पर भी फावड़े से प्रहार किया, छोटे बच्चे को उठाकर पटक कर जान से मारने का प्रयास किया , बार बार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए प्रशासन समुचित सुरक्षा व्यवस्था करे।